किश्तवाड़जम्मूजम्मू कश्मीर
किश्तवाड़ त्रासदी में दईचक घोमनासा के जगन्नाथ भगत की मौत, पत्नी घायल

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 17 अगस्त : किश्तवाड़ के चिसौटी पांडर क्षेत्र में आई त्रासदी ने दईचक घोमनासा निवासी जगन्नाथ भगत की जान ले ली, जबकि उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मंगलवार को यात्रा पर निकले दंपत्ति गुरुवार को इस हादसे का शिकार हो गए।
जगन्नाथ भगत अपने पीछे धर्मपत्नी, तीन बेटों और वृद्ध पिता को छोड़कर इस संसार से विदा हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में IHRO जम्मू-कश्मीर यूटी के ऑब्जर्वर डॉ. रोकींदर, संजय कुमार और देव राज सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
IHRO पदाधिकारियों ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए जगन्नाथ भगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार से मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने की अपील की।