
सबका जम्मू कश्मीर
नगरी, 15 जून नगरी परोलर में संत कबीर जी महाराज की 627वीं जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर संत कबीर जी महाराज के नगरी मंदिर परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने सत्संग का आयोजन कर संत कबीर जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया, वहीं मंदिर कमेटी परिसर की ओर से विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान सेवादार महिलाओं पुरषों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। उन्होंने आयोजन की व्यवस्था, संचालन और लंगर-पानी की सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने सतगुरु कबीर साहिब जी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए समाज में समानता, प्रेम और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस धरती पर ऐसे संत जन्म लेते हैं, वहां मानवता और सद्भाव का वातावरण स्वाभाविक होता है।
समारोह में भगत कबीर सभा मंदिर कमेटी नगरी परोले के प्रधान कृष्ण लाल भगत, उपप्रधान दर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपकोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मंच प्रतिनिधि शाम लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समापन समारोह में सामूहिक भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।