अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया । नीतीश का न्याय का विकास एवं मोदी का सबका साथ सबका विकास- विश्वास के नारों के साथ देश एवं प्रदेश का विकास हो रहा है ।सभी सडके दुरुस्त की गई। बिजली नल -जल आदि सुचारू रूप से चल रहा है। हमारा अगला प्रोजेक्ट हर एक खेत को पानी एवं बिजली है। बिहार में नमो- नीतीश के कारण गरीबी घटी है। केंद्र सरकार ने काफी काम किया है। एक तरफ परिवारवाद है तो दूसरी ओर समाजवाद है। अमेरिका, चीन और उसके बाद इंडिया का नाम दुनिया में विकास के रूप में आता है।उक्त बातें स्थानीय सुप्रिया रोड स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री सिंह ने आगे कहा कि हम 40 सीटों पर जीत रहे हैं। विपक्ष में तो चुनाव लड़ने वाला कोई कैंडिडेट ही नहीं मिल रहा है । अभी तक कांग्रेस द्वारा नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस बार सिर्फ मार्जिन की लड़ाई है ।हम लोग 40 सीटों पर जीत रहे हैं ।पहले और अब में काफी बदलाव आया है ।पहले लूट का कारोबार बेधड़क चल रहा था। लोग शाम में ही अपने घरों में दुबक जाते थे और सडके टूटी-फिटी मिलती थी। किंतु अब लड़कियां भी रात में बेधड़क घूमती है और सड़के दुरुस्त हो गई है। जिसके कारण दूरी काफी घट गई है। इस बार विपक्ष जीरो पर आउट होगा। राजद के जो शिक्षा मंत्री थे वह अपने कार्यालय एक दिन भी नहीं गए तो वह शिक्षा में क्या सुधार करेंगे ।वही जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारी एनडीए की काफी मजबूती है और हम पूरी यकीन के साथ कहते हैं कि 40 के 40 सीट हम जीतेगें। वाल्मीकि नगर के जो राजद के उम्मीदवार हैं वे हेलिकॉप्टर से आसमान से टपके हैं। बाल्मीकि नगर एवं पश्चिमी चंपारण से दोनों सिट हम लोग जीतेंगे ।पहले चंबल के नाम से जाना जाता था चंपारण ।आज विकसित चंपारण के नाम से जाना जाता है ।वही दीपक मिश्रा ने कहा कि हमारी लड़ाई बिहार में जंगल राज के खिलाफ है ।पूरी मजबूती के साथ दोनों सिटें जीतेंगे ।जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए यहां अटूट है और हम यहां ऐतिहासिक जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे । मौके पर प्रतीक एडमिन शर्मा, रवि सिंह, सुमित कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, श्याम राज सहित कई अन्य उपस्थित रहे।