फुलवारी शरीफबिहार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फरज़ाना नौशीन को चांसलर्स गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाज़ा
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ की रहने वाली फरज़ाना नौशीन को चांसलर्स गोल्ड मेडल अवार्ड से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवाज़ा है। यह मेडल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से एमएससी (बायो-टेक्नोलॉजी) सेशन 2017-2019 में सबसे ज्यादा नंबर लाने पर मिला है। वर्तमान में वह बायो-टेक्नोलॉजी में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। इसके पिता मो. फरहान सिद्दीकी रेलवे में इंजीनियर के पद पर पीडब्लूआई में कार्यरत थे और इनके चाचा मो.अरमान सिद्दीकी, मोहम्मद इरफ़ान सिद्दीकी, रेलवे कन्ट्रोलर, दानापुर,भाई अदनान सिद्दीक़ी, जूना परवीन आदि ने गोल्ड मेडल अवार्ड भारत के राष्ट्रपति के हाथों से मिलने पर दिली मुबारकबाद देते हुए इनके और तरक्की की कामना की है।