बिहारबेतिया

विदाई होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के साथ मेरी शुभकामनाएं है -अमित गुप्ता

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/ बेतियां ।आज हम उन सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हैं जिनकी आज विद्यालय से विदाई हो रही है ।उन्हें भले ही हम अपने विद्यालय से आज विदा कर रहे हैं किंतु उन्हें जहां मेरी जरूरत महसूस करें कभी भी हमें याद कर सकते हैं ।हम उनके लिए 12:00 बजे रात में भी उनके साथ रहेंगे ।आज हमें आंतरिक दुख हो रहा है कि उन्हें हम विदा कर रहे हैं और आंतरिक सुखद अनुभव भी हो रहा है कि उन्हें हम आज जीवन के प्रथम पायदान को पास कर जीवन के अगले पायदान भेज रहे हैं ।वे जहां भी रहे अपनी मेहनत और पढ़ाई के बाद आगे बढ़ते रहे ।उक्त बातें रविवार को चंपारण पब्लिक हाई स्कूल के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने दसवीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में कही। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि हम लोग कोचिंग नहीं कराते हैं ।यदि बच्चे स्व अध्यन करते रहे तो किसी कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें अभिभावकों को कम से कम 2 घंटे अपने बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।ताकि वह सही दिशा निर्देश में अपने अध्ययन को पूरा कर सके। हम अपने छात्र-छात्राओं को आस्व्स्त
करते हैं कि किसी भी मनचले से कोई परेशानी हो तो वह कहे हम उन्हें न सिर्फ सबक सिखाएंगे बल्कि पुलिस के हवाले भी उन्हें करेंगे। हम यहां आए हुए सभी छात्र-छात्राओं ,अतिथि गण एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हैं। मौके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मीरा गुप्ता, चंपारण एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा शकुंतला देवी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के अध्यक्ष अजय कुमार चौबे ,समाजसेवी गंगा यादव, जयप्रकाश यादव, अमरजीत गुप्ता ,संतोष कुमार, सारंग थी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button