वन मंत्री से मिले फॉरेस्ट ऑफिसर्स फेडरेशन के पदाधिकारी, श्रीनगर में होगा ‘वन शहीद दिवस’ का राष्ट्रीय कार्यक्रम

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 18 जुलाई: ऑल इंडिया फॉरेस्ट ऑफिसर्स फेडरेशन (AIFOF) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी मंत्री जावेद अहमद राणा से श्रीनगर स्थित सिविल सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि वन शहीद दिवस 2025 का राष्ट्रीय आयोजन इस बार 11 सितंबर को श्रीनगर में किया जाएगा।
इस अहम बैठक का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स सुरेश कुमार गुप्ता, IFS ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश के उन बहादुर वन रक्षकों की याद में आयोजित किया जाएगा जिन्होंने जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
epaper.sabkajammukashmir.in/
मंत्री जावेद राणा ने फेडरेशन के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि श्रीनगर में इस तरह का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी और गार्ड देश की प्राकृतिक धरोहर की रक्षा में दिन-रात जुटे हुए हैं, और उनका योगदान सराहनीय है।
उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाए। मंत्री ने कहा कि सरकार उन सभी प्रयासों का स्वागत करती है जो पर्यावरण संरक्षण में लगे कर्मियों की निःस्वार्थ सेवा और बलिदान को सम्मान देते हैं।
उन्होंने कहा, “हमें उन वन रक्षकों की वीरता और समर्पण को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश के वनों और वन्य जीवन की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। यह कार्यक्रम हमें प्रकृति की अहमियत और उसके संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराएगा।”
वन मंत्री ने यह भी कहा कि यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनकर काम करेगा और हमें हमारी धरती की रक्षा के लिए जागरूक रहने का संदेश देगा।