उ.प्रगाजीपुर

“एसडीएम जमानियां ने ढढनी बेटाबर में लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। जमानियां ग्राम ढाढनी और बेताबर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रही है। गुरुवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करने की कड़ी में 4 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन विधानसभा 379 जमानिया अंतर्गत तहसील जमानिया के ग्राम पंचायत ढढनी भानमल राय व बेटावर में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन संपन्न हुई। बताया जाता है। की उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार  देवेंद्र यादव.खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना के साथ-साथ राजस्व विभाग विकास विभाग व शिक्षा विभाग के साथ सम्मानित नागरिक  व मतदातागण उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार ने निर्भीक होकर खुले मन से मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिना लोभ लालच के बिना डरे हुए अपने मत को किसी को भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। खंड शिक्षा अधिकारी के साथ राहुल कुमार, आदि क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।”

Related Articles

Back to top button