कठुआकठुआगुरदासपुरगुरदासपुरजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरीपंजाबपंजाब/पठानकोटपठानकोटमढीनहीरानगर/कठुआ

पठानकोट में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई भीम आर्मी जम्मू-कश्मीर टीम

सबका जम्मू कश्मीर।

पठानकोट, 8 सितंबर(राम सिंह) : भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी जम्मू-कश्मीर की टीम ने पंजाब के जिला पठानकोट में बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक पहुँचकर जरूरतमंदों की मदद की।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोन ने टीम सहित प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई और पंजाब सरकार से मांग की कि

जिनके घर बाढ़ में बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाए। साथ ही, जिन लोगों के पालतू पशु आपदा में बह गए या मारे गए हैं,

उन्हें भी उचित सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने जीवन-यापन को जारी रख सकें।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी के साथ जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला प्रवारी लक्की कुमार, रवि कुमार, साहिल कुमार, केवल, कमल, सुरजीत, गुलशन, राजिंदर और पप्पू डोगरा मौजूद रहे।

जम्मू–पठानकोट कैंट के बीच सभी रेलवे पुलों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

कठुआ जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों में बांटी राहत सामग्री, डीसी ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने राँजड़ी में प्रवचन कर समझाया शरीर और आत्मा का रहस्य

विश्व रेडियोथेरेपी जागरूकता दिवस पर डॉ. दीपक अब्रोल ने दिया संदेश, कहा– हर मरीज तक पहुँचे अत्याधुनिक इलाज

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

Related Articles

Back to top button