आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाबनिहालबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरराष्ट्रीयलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बाहड़वादाहीरानगर/कठुआ

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में “शांति की ओर बढ़ता जम्मू-कश्मीर” विषय पर सेमिनार को किया संबोधित

सबका जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली, 16 जुलाई: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज दिल्ली में गांधी स्मृति द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत “शांति की ओर बढ़ता जम्मू-कश्मीर” विषय पर सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूज्य बापू का दर्शन जम्मू-कश्मीर के लिए प्रेरणा का स्रोत है और आज की शिक्षा प्रणाली युवाओं में सत्य, अहिंसा और करुणा जैसे मूल्यों को बढ़ावा दे रही है।

उपराज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहे हैं। वर्ष 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर को भय और आतंक से मुक्त बनाकर एक शांतिपूर्ण और विकसित केंद्र शासित प्रदेश के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष कश्मीर घाटी में पूज्य बापू की जयंती के उपलक्ष्य में एक माह लंबी शांति यात्रा निकाली जाती है, जो यह दर्शाती है कि जम्मू-कश्मीर अब फिर से शांति की भूमि के रूप में अपनी पहचान हासिल कर रहा है। अब के युवा इस बात को लेकर जागरूक हैं कि बापू के सपनों का जम्मू-कश्मीर एकता और शांति का प्रतीक है।

उपराज्यपाल ने कहा कि यह बदलाव की बयार आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान को असहज कर रही है, जो लगातार भारत की आत्मा और इसकी सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत को चोट पहुँचाने की कोशिश करता है। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भी जम्मू-कश्मीर की आर्थिक प्रगति को रोकने का प्रयास था, लेकिन हम नए जोश और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

 

Related Articles

Back to top button