कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
हीरानगर के जोनल सचिव धरम पाल कुंडल ने डीसी कठुआ से कि मुलाक़ात, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं जोनल सचिव (जम्मू ज़ोन इंचार्ज, हीरानगर) धरम पाल कुंडल ने सोमवार को जिला विकास आयुक्त कठुआ राजेश शर्मा से भेंट की।

मुलाक़ात के दौरान क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्थानीय मुद्दों और जनहित के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
