उ.प्रमेरठराजनीति

मेरठ में भाजपा की पश्चिम क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न, पंचायत व शिक्षक- स्नातक एमएलसी चुनाव–2026 को लेकर बनी रणनीति

सबका जम्मू कश्मीर।

मेरठ, उत्तर प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठक आज मेरठ में बड़े उत्साह और गंभीर विचार-विमर्श के साथ सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव–2026 रहा। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती, बूथ प्रबंधन और मतदाता संवाद की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd

बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी, पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र शिशोदिया, सांसद डॉ. महेश शर्मा और सांसद भोला सिंह सहित शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “आगामी पंचायत और शिक्षक- स्नातक एमएलसी चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। शिक्षित समाज भाजपा की विचारधारा से सीधे जुड़ा हुआ है और हर कार्यकर्ता की सक्रियता हमारी जीत की गारंटी है।”

प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने कहा कि संगठन भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है और कार्यकर्ताओं की निष्ठा से ही सफलता संभव है। वहीं, सुभाष यदुवंशी व सत्येंद्र शिशोदिया ने बूथ स्तर तक तैयारियों को सुदृढ़ करने पर बल दिया। वरिष्ठ नेता श्रीचंद शर्मा और डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार गाँव-गाँव और कस्बा-कस्बा तक फैला है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क अभियान, शिक्षक व स्नातक समाज से संवाद और पंचायत स्तर पर संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

पठानकोट में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई भीम आर्मी जम्मू-कश्मीर टीम

जम्मू–पठानकोट कैंट के बीच सभी रेलवे पुलों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

कठुआ जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों में बांटी राहत सामग्री, डीसी ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल, गाज़ियाबाद मेयर सुनीता दयाल, पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सतपाल सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय बालियान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु मधुपरमहंस जी महाराज ने राँजड़ी में प्रवचन कर समझाया शरीर और आत्मा का रहस्य

विश्व रेडियोथेरेपी जागरूकता दिवस पर डॉ. दीपक अब्रोल ने दिया संदेश, कहा– हर मरीज तक पहुँचे अत्याधुनिक इलाज

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

Related Articles

Back to top button