कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहानपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

डीसी कठुआ ने लिया रावी नदी, लखनपुर और भगथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में बाढ़ स्थिति का जायज़ा

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 27 अगस्त : कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने मंगलवार को लखनपुर और भगथली इंडस्ट्रियल एस्टेट क्षेत्रों का दौरा कर

रावी नदी में रंजीत सागर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बनी बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया।

लखनपुर में निरीक्षण के दौरान डीसी कठुआ ने बताया कि पंजाब से जुड़ने वाला एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण अंतर्राज्यीय संपर्क प्रभावित हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से दूसरे पुल पर अस्थायी तौर पर यातायात बहाल कर दिया गया है, जिससे आवश्यक व आपातकालीन सेवाएं जारी रह सकें।

प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए लखनपुर प्रवेश बिंदु पर स्थित पशुपालन विभाग की चेक पोस्ट से मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

अब इस चेक पोस्ट को स्टेट टैक्स भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि कार्य प्रभावित न हो।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

भगथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में डीसी कठुआ ने फ्लड कंट्रोल विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में जनजीवन व संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने बताया कि सहार्ड खड्ड पुल पर जारी मरम्मत व सुरक्षा कार्य जल्द ही पूरा होगा और पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

डीसी कठुआ ने लोगों से अपील की कि वे नदी, नालों व खड्डों के समीप न जाएं क्योंकि जलस्तर अभी भी ऊंचा है और सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर खतरा बना हुआ है।

पूरव सूरी को ‘आईबीआर अचीवर’ का खिताब

केशव चोपड़ा ने “डुग्गर दे रतन” पुरस्कार 2025 में उत्कृष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

Related Articles

Back to top button