जम्मूजम्मू कश्मीरबिश्नाहमुंबई

बिशनाह से आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज बने गौ-विधायक

सबका जम्मू कश्मीर

बिशनाह/जम्मू/मुंबई। मुंबई में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा में श्री भगवान शंकराचार्य जी ने जम्मू-कश्मीर के बिशनाह विधानसभा क्षेत्र से आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज को गौ-विधायक नियुक्त किया है।

इस अवसर पर आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि भगवान शंकराचार्य जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने गौ-संरक्षण और गौ-सेवा को समाज के उत्थान के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1

कार्यक्रम में देशभर से संत, धर्माचार्य और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चातुर्मास के तहत चल रहे इस आध्यात्मिक आयोजन में शंकराचार्य जी द्वारा धर्म, संस्कृति और समाज सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button