जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबारामूलाराजनीतिश्रीनगर

एसबीएसपी का सोपोर में मेगा जॉइनिंग कार्यक्रम, मोहम्मद अशरफ डार बने विधानसभा अध्यक्ष

सबका जम्मू कश्मीर

बारामुला, 27 जुलाई 2025: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने रविवार को उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के डेंजरपोरा ज़ैंगैर में एक भव्य जॉइनिंग समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका पार्टी नेतृत्व द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें युवा जिला अध्यक्ष ज़मैर अहमद मलिक, उपाध्यक्ष बशीर अहमद नज्जार, महासचिव मोहम्मद लतीफ डार और ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ मीर शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अशरफ डार को औपचारिक रूप से सोपोर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह घोषणा एसबीएसपी जिला अध्यक्ष मुदस्सिर नज़ीर डार की मौजूदगी में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली के मार्गदर्शन में की गई।

पार्टी नेताओं ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमियों से लोगों का एसबीएसपी में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी की स्पष्ट नीति, शांति, समृद्धि और समग्र विकास के एजेंडे में विश्वास रखते हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेताओं ने नए सदस्यों से जनहित में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा, “पार्टी आपके हर जनकल्याणकारी प्रयास में आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी।”

एसबीएसपी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और विकास एवं जनसेवा के मिशन में जुट जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button