आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबसोहलीबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआलद्दाखसाम्बासाम्बाहीरानगर/कठुआ

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, सतर्क रहने की अपील

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 22 जुलाई जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड (आकस्मिक बाढ़) का खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKUTDMA) द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, राजौरी, पुंछ, बारामुला और अनंतनाग जिलों में आगामी घंटों में हल्के से मध्यम स्तर के फ्लैश फ्लड की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सतही जल प्रवाह और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपदा सहायता नंबर 112 पर संपर्क करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button