आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाबनिहालबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरराजनीतिलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बासोपोरहड़वादाहीरानगर/कठुआ

शिव शक्ति धाम से आचार्य सत्यमित्रानंद गिरि का आह्वान – “हिंदू समाज पार्टी से जुड़ें, हिंदुओं के हक के लिए”

सबका जम्मू कश्मीर

नागभूमि, जम्मू-कश्मीर, 19 जुलाई 2025:
शिव शक्ति धाम, गांव खोजीपुर (जम्मू-कश्मीर) से आज आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने जम्मू-कश्मीर के सभी हिंदुओं से हिंदू समाज पार्टी से जुड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पार्टी भारत की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सिर्फ हिंदुओं के लिए है और केवल हिंदुओं के भले के लिए काम करती है।

सबका जम्मू कश्मीर समाचार पत्र

गिरि जी महाराज ने कहा कि आज देश में कोई भी पार्टी खुलकर यह नहीं कहती कि वह सिर्फ हिंदुओं की पार्टी है। जिस पार्टी को हिंदुओं ने हिंदूवादी सोच समझकर सत्ता में बैठाया, वह भी अब दूसरों के आगे झुक चुकी है और जम्मू-कश्मीर को हिंदू मुख्यमंत्री देने का वादा तक नहीं निभा सकी।

उन्होंने लोगों से कहा कि अब और धोखा न खाएं। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य और हिंदू समाज की रक्षा के लिए हिंदू समाज पार्टी को तन, मन और धन से सहयोग दें।

 

Related Articles

Back to top button