आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआश्रीनगरसाम्बासाम्बाहीरानगर/कठुआ

भगवती नगर से अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले जत्थे को एलजी मनोज सिन्हा ने किया रवाना

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 2 जुलाई: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से मंगलवार को पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर एलजी मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा सभी के लिए सुरक्षित, सुखद और आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायक हो। उन्होंने बाबा अमरनाथ से देश और समाज में शांति व सभी लोगों को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।

यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और वे शांतिपूर्वक दर्शन कर सकें।

 

Related Articles

Back to top button