आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराएक्सक्लूसिव खबरेंकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआखोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।प्रशासनबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरसाम्बासाम्बाहीरानगर/कठुआ

कठुआ ने सभी उपमंडलों में उत्साहपूर्वक मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 21 जून: कठुआ जिले में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयुष विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से जिला खेल स्टेडियम कठुआ में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर तड़के सुबह से ही भारी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद योगाभ्यास में भाग लिया।

इस भव्य योग सत्र की अध्यक्षता उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने की, जबकि डीडीसी चेयरमैन कर्नल (सेवानिवृत्त) महान सिंह, कठुआ विधायक डॉ. भरत भूषण, डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह, डीडीसी मरheen करन अत्री एवं डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. मिन्हास ने योग को प्रतिदिन के जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया और इसे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में उपस्थित होकर योग करने वाले प्रतिभागियों की सराहना की।

योग सत्र सुबह 6:00 बजे आयुष विभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल के अभ्यास से शुरू हुआ। प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास करवाया। इस योग सत्र में विद्यार्थियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया। योग प्रशिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

जिले स्तर के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले के सभी उपमंडलों – बसोहली, बिलावर, हीरानगर और बानी में भी बड़े उत्साह से मनाया गया।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

बसोहली में आयोजित योग कार्यक्रम में बसोहली विधायक दर्शनी सिंह, एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और अधिकारियों ने भाग लिया। यह आयोजन स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति बढ़ती जन-जागरूकता को दर्शाता है।

बिलावर में भी भारी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर योगासन किए, जिससे फिटनेस और आंतरिक संतुलन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता उजागर हुई। इस अवसर पर बिलावर विधायक सतीश शर्मा, डीडीसी बिलावर विक्रम सिंह, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

हीरानगर में मुख्य कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में आयोजित हुआ, जहां एसडीएम हीरानगर फूलैल सिंह और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और उत्साह के साथ योग किया।

बनी जैसे शांत और पर्वतीय क्षेत्र में भी योग दिवस ने खास रंग बिखेरा। ठंडी सुबह की हवा के बीच स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. रमेश्वर सिंह और एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास किया, जिससे कार्यक्रम शांति और उत्साह का सुंदर समावेश बन गया।

Related Articles

Back to top button