कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, डीएमओ कठुआ ने 02 भारी पोकलेन उत्खनन उपकरण और 11 डंपर किए जब्त ।
सबका जम्मू कश्मीर।
मढ़ीन/हीरानगर। तहसील मढ़ीन गांव कोटपुनु के साथ लगते उज्ज दरिया में लगातार हो रही, आवेद माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए जम्मू कश्मीर जियोलॉजी व माइनिंग विभाग के डायरेक्टर पुनीत शर्मा (जेकेएएस) के आदेश अनुसार कठुआ जिला मिनरल अधिकारी इंजीनियर नवीन कुमार ने मंगलवार की बीती रात को आबेद माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए। पंडोरी के उज्ज दरिया से 2 पोकलेन व 11डम्पर को सीज किया ।