अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/ बेतिया।साधारण लोग ही असाधारण काम करते हैं। हम लोगों का मकसद सिर्फ रैली करना नहीं है बल्कि एक जूटता कायम करना है। हर एक साल हम कई विद्यार्थियों को आगे पढ़ाने में मदद करते हैं ।बनिया शक्ति वह शक्ति है जो ब्रह्मांड को भी हिला दे ।उक्त बातें स्थानीय निटमें कंप्यूटर सेंटर के सभागार में गुरुवार की देर शाम वैश्य स्वाभिमान महा रैली के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष अजितेश कुमार बबलू भैया ने कही श्री कुमार ने आगे कहा कि मैं गरीब बच्चों को निशुल्क भी पढ़ता हूं ।चंपारण के बनिया शुरुआत करेगा और विश्व के बनिया को एक करेगा ।हमारे ही पैर पर हमारे ही कुल्हाड़ी से मरा जा रहा है ।कोई भी जिला अध्यक्ष बन सकता है ।बशर्ते कि वे प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कमेटी का निर्माण करें। आप लोग आगामी 29 अगस्त अक्टूबर 20 23 को मिलर हाई स्कूल के मैदान पटना में अवश्य ही शामिल हो तथा अपनी चट्टानी एक जूटता का परिचय दें ।वही समाजसेवी तथा निटमें कंप्यूटर के संचालक बैद्यनाथ कुमार ने कहा कि हम लोग एक जूटता की तरफ बढें। मेरा तन -मन- धन आपके साथ है। चाणक्य ने कहा था कि मंजिल आपसे चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हो किंतु शनैः-शनै हम लोग पहुंच सकते हैं । हम शक्तिशाली बने अपने लोगों को बढ़ते जाएं ।अभी जो है वह पिछे का योगफल है। हमें उस तरह बनना होगा ।अपनी शक्ति को पहचाने ।जो दिमाग में सोचेंगे वही बनेंगे ।आज जैसा सोचते हैं वही हम बनते हैं ।जीत -हार मन की बात है ।अपने भाइयों की गलतियों को नजर अंदाज करते हुए आगे बढ़े ।विषम परिस्थितियों में भी जो चार्ज रहता है वही आगे बढ़ जाता है ।महाराणा प्रताप को भामाशाह ने मदद की थी ।29 तारीख के महा रैली में आप लोग जरूर शामिल हो और इसे आगे बढ़ाएं ।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व जिला पार्षद प्रभु साह, ओम प्रकाश प्रसाद, संतोष बरनवाल आदि शामिल रहें।