मुगल रोड पर ईको-पर्यटन को लेकर मंत्री राना ने की सुविधाओं की समीक्षा, सतत विकास पर दिया जोर

सबका जम्मू कश्मीर
शोपियां, 19 जुलाई:वन, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राना ने आज मुगल रोड स्थित पीर की गली क्षेत्र का दौरा कर ईको-पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं और सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस मौके पर उनके साथ वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे वन हट्स, वेज़साइड सुविधाएं और व्यूप्वाइंट्स जैसे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और ईको-पर्यटन के विकास में आ रही चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटकों को बेहतर अनुभव देना है, साथ ही पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव डालना भी जरूरी है।
राना ने क्षेत्र के चारागाहों के सतत उपयोग और पारंपरिक पशुपालन को बढ़ावा देने पर भी बल दिया, जिससे स्थानीय संसाधनों का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि वन और जनजातीय मामलों के विभाग मिलकर ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और पर्यावरण की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं।
मंत्री राना ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार सतत और समावेशी विकास के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि आर्थिक प्रगति के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहे, ताकि जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर की नैसर्गिक सुंदरता को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।