बिहारबेतिया

उपेंद्र कुशवाहा जन-जन के नेता -अमित गुप्ता

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया। उपेंद्र कुशवाहा जन- जन के नेता है। उन्होंने जो काम किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है। नीतीश सरकार आधी- अधूरी काम करती है ।उनका रिटायरमेंट का उम्र हो गया है। जातीय जनगणना कराकर दिग्भ्रमित किया गया है। हम मीडिया कर्मियों से यह कहना चाहते हैं कि सरकार की नाकामियों को उजागर करें और जन-जन के लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाएं। बिहार रसातल में जा रहा है। इसके लिए जनता भी दोषी है ।इसे समझना होगा आखिर कब तक बड़े भाई- छोटे भाई ,चाचा -भतीजा की सरकार चलती रहेगी।जन-जन को इस पर सोचना होगा ।उक्त बातें बुधवार को स्थानीय समाहरणालय के समक्ष बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना के विसंगतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कही ।वही प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता उपेंद्र कुशवाहा का भाजपा में जाने का फैसला अच्छा है ।इससे हमें अपनी बातों को और मजबूती के साथ रखने का अवसर मिलेगा। वहीं जिला अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने कहा कि हम आज के धारणा के माध्यम से एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौपें हैं इसमें कहा गया है कि सामाजिक आर्थिक सर्वे के नाम पर फर्जी और आधे अधूरे आंकड़ों में कई तरह की विसंगतियां है ।यह भी जानकारी मिल रही है कि हजारों लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कोई भी व्यक्ति सर्वे करने नहीं गया है। ऐसे में इस बात की बड़ी आशंका है कि या तो उनका विवरण सर्वे में आया ही नहीं या पड़ोस से आधी अधूरी जानकारी लेकर सर्वे में डाल दी गई है ।मौजूदा सरकार निश्चित राजनीतिक लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़ों को काम करके दिखाने का काम किया है ।दर्जन भर से ज्यादा जातियों को कमतर दिखाया गया है ।जबकि जमीनी हालात इससे बेहद अलग है। ऐसे में जो जातियां पहले से ही कमजोर है। उनको आगे भी नीतियों में कई तरह का नुकसान उठाना पड़ेगा। इन विसंगतियों को ठीक किए गए बगैर भविष्य में अपनाए जाने वाली किसी भी नीति में संपूर्ण का अभाव रहेगा ।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा, मिथिलेश मिश्रा, अंबिका कुशवाहा ,सत्यदेव प्रसाद कुशवाहा ,राजेश राम सहित कई अन्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button