हिरानगर में 797 ग्राम गांजा जैसी नशीली substance बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर
हिरानगर/कठुआ, 28 जून:हिरानगर पुलिस ने नशीली पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 797 ग्राम गांजा जैसी सामग्री बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई SHO हिरानगर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अगुवाई में की गई, जब पुलिस टीम ने हिरानगर क्षेत्र में नियमित नाका लगाया हुआ था। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके पास से 797 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिद्धा राम पुत्र जोहन लाल और लक्ष्मी पुत्र झाड़ी लाल, दोनों निवासी छत्तीसगढ़ (वर्तमान में हिरानगर मोड़ में रह रहे) के रूप में हुई है।
इस मामले में एफआईआर नंबर 93/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 में केस दर्ज किया गया है। बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
यह कार्रवाई डीएसपी बॉर्डर धीरज कटोच, एसपी ऑपरेशंस कठुआ मुकुंद टिबरेवाल (आईपीएस) और एसएसपी कठुआ शौभित सक्सेना (आईपीएस) की निगरानी में की गई।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशीले पदार्थों की यह खेप कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है।