पटनाबिहार

हिंदू मंदिरों से केवल पूजा-अर्चना ही नही बल्कि हॉस्पिटल व भोजनालय भी चलते हैं

सभी हिन्दूओं को चाहिए कि तीन चार बच्चे ज़रूर पैदा करें - सूबेदार सिंह

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। पटना के विद्यापति भवन में राष्ट्र सेवा मिशन की ओर
राष्ट्र की पहचान सनातन और स्वाभिमान विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए आरएसएस के सूबेदार भाई सिंह ने कहा कि भारत सनातनियों और स्वाभिमानियों का राष्ट्र है। इस पर किसी प्रकार की बहस, कही भी नहीं हो सकती है।अगर हिन्दू संस्कृति समाप्त हों गया तो कोई नही बचेगा। आज कुछ लोग मंदिर पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं उन्हे जानकारी रखनी चहिए की अगर मंदिर न होता तो देश मे हजारों हॉस्पिटल, अनाथालय,भोजनालय बंद हो जाएगा। आज पश्चिमी सभ्यता में हमारे गुरुकुल को अडॉप्ट किया जा रहा है और हम ही गुरुकुल को भूलते जा रहे हैं। हर हिन्दू को चाहिए कि वह तीन चार बच्चे जरूर पैदा करें और उन्हें वेद, उपनिषद,रामायण, महाभारत आदि की शिक्षा ज़रूर दें ताकि अंत समय में वे संस्कार को पूरा कर सकें।

राष्ट्र को सनातन बनाने एवं आगे बढ़ाने में हिंदुत्ववादी संगठनों और नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इन संगठनों की संख्या पिछले दिनों में काफी बढ़ी है। बिहार मे राष्ट्र विकास मिशन के संस्थापक जितेंद्र नीरज की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए श्री सूबेदार ने कहा कि मिशन के सनातनी और स्वाभिमान के दायरे को बढ़ाने के लिए की जा रहे कार्यों की जितनी भी तारीफ हों, कम होगी।
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया चैनलों का इस्तेमाल कैसे किया जाए और मीडिया में सनातन संस्कृति और स्वाभिमान को घर घर तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेने की जरुरत है।
मिशन के संस्थापक जितेंद्र नीरज ने कहा कि अपना राष्ट्र शुरू से ही स्वाभिमान का प्रतीक रहा है। हमे उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एकजुट होने की जरूरत है जो सनातन को गाली देकर राष्ट्र के स्वाभिमान से खेल रहे हैं। हम सबों को संकल्प लेने की जरुरत है कि ऐसे कार्य करने वाले को राष्ट्र से भगा कर ही दम लेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि राष्ट्र की अस्मिता से खेलने वाले सनातन विरोधियो को अब राष्ट्र बर्दास्त नही करेगा। देश के लोग अब स्वाभिमान से समझौता नहीं करने वाले हैं।
पुर्व मंत्री विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान ने विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि मिशन को चहिए कि आज संस्कृति-विरासत, धर्म एवं पूर्वज को पश्चिमी सभ्यता द्वारा किए जा रहे समाप्ति को रोकने के लिए आगे आने की जरुरत है।
यूएसए में विहार फाउंडेशन के सचित चंदन चतुर्वेदी ने कहा कि आज यूएसए ही नहीं, विदेशों में भारत के साथ बिहार का भी डंका बज रहा है। बिहार के बारे में विदेशों में भी धारणा बदली है। बिहार के युवाओं के लिए यूएसए फाउंडेशन जल्द रोजगार के अवसर लाएगी।
स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, संचालन राजीव रंजन और धन्यवाद कमलजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य विनोद कुमार सिंह, दिल्ली से आए रवि रंजन पांडे, अरविंद सिंह, वरुण कुमार सिंह,चंदन सिंह,सन्नी पटेल,अजीत सिंह, संजय महात्मा,अजीत चौधरी, मनोज सिंह,विक्की सिंह,नाना राजेंद्र,श्वेता श्रीवास्तव,नीलू पटेल आदि ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button