अमृतसरगुरदासपुरगुरदासपुरदीनानागरपंजाबपंजाब/पठानकोटपठानकोटभोआसुजानपुर

दीनानगर में दो बड़े नशा तस्कर काबू, 262 ग्राम हेरोइन व 1.50 लाख नगदी बरामद

सबका जम्मू कश्मीर।

गुरदासपुर/दीनानगर(राम सिंह)। पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दीनानगर बाईपास बैरियर पर दो नशा तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

पुलिस ने तस्करों द्वारा नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर PB-35-AK-5305) को भी जब्त कर लिया है।

हज़रतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिजीत पुत्र अश्वनी कुमार निवासी पथड़ी जनियाल, थाना नरोट जैमल सिंह, जिला पठानकोट और आसमदीन उर्फ़ आसू पुत्र मुरीद्दीन निवासी पंडोरी नगरी, जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दीनानगर, जिला गुरदासपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button