पटनाबिहार

डेंगू मच्छर से बचाव के लिए प्रभु आहार ने बिंद टोली में सैकड़ों जरूरतमंदों को मच्छरदानी दिया

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। प्रभु आहार सेवा समिति एवं दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा पटना में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए बिंद टोली कुर्जी के पास सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को मच्छरदानी का वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पटना में खतरनाक बीमारी डेंगू का प्रकोप काफी अधिक फैला हुआ है और यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। पटना में डेंगू से मृत्यु भी हो चुकी है। मौके पर दशहरा कमिटी ट्रस्ट के संयोजक मुकेश नंदन ने लोगों से कहा कि डेंगू मच्छर से बचाव के लिए अपने आसपास की जगह को साफ रखें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। राकेश कुमार ने कहा कि जल्द हीं दूसरी जगहों के जरूरतमंदों को भी मच्छरदानी उपलब्ध करवाएंगे। आज का मच्छरदानी का वितरण विद्या देव प्रसाद ने अपनी पत्नी स्व. जयशील देवी की स्मृति में कराया। आज के वितरण में राकेश कुमार , मुकेश जैन , एम॰पी जैन , मुकेश कुमार नंदन , राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंहा, विद्या देव प्रसाद ,पल्लवी नारायण साहू ,आदित्य राज एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button