अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतिया।शहर के रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग बेतिया के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न स्लोगनों यथा सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो,पहले मतदान फिर जलपान,घर-घर संदेश दो वोट दो वोट दो के साथ शहर के मुख्य मार्गों का दौरा किया।विद्यालय के निदेशक एम.बनिक,प्राचार्य राधाकांत देवनाथ ने बच्चों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र में एक उत्सव की भांति है जिसमें भाग लेना हर नागरिक.की जिम्मेवारी है,अतः कोई इस लोकतंत्र के महापर्व से छूट नहीं जाए इसको ध्यान में रखकर हम लोगों ने बच्चों एवं शिक्षकों के सहयोग से सभी मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया है।इस मौके पर शिक्षक विकास कुमार, विकेश सिंह,सुजीत कुमार, शिवदास बागची, चंचला सिंह,अशोक श्रीवास्तव,सुजायत आलम आदि मौजूद रहे।