ड्रीमलैंड पार्क की नहर में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 14 जून शनिवार सुबह कठुआ के ड्रीमलैंड पार्क के पास उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक शव तैरता हुआ देखा। मृतक की पहचान सरदार इंद्रपाल सिंह बोबी, निवासी वार्ड नंबर 8, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह टहलने गए लोगों ने नहर में शव देखा और तुरंत उसे बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक और चिंता का माहौल है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।