जम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट टूर्नामेंट में राजौरी ने डोडा और रियासी ने उधमपुर को हराया।

सबका जम्मू कश्मीर।

राजौरी/जम्मू। गुरुवार को ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेलेंगे। जिसमें पहला मैच राजौरी और डोडा बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच रियासी और उधमपुर के बीच  खेला गया। जबकि राजौरी व डोडा मैं खेलेंगे मैच के दौरान राजौरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 190 रन बनाए । राजौरी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिलाल अहमद ने 52 गेंदों पर 106 रन बनाए।  जबकि डोडा टीम 83 रनों पर सिमट गई। जिसमें राजौरी टीम ने डोडा टीम को 107 रनों से पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली। जिसमें एमओएम: बिलाल अहमद, राजौरी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक यासिर हुसैन,राजौरी सर्वश्रेष्ठ कैच अवेज़ गनाई, डोडा सर्वाधिक छक्के बिलाल अहमद, राजौरी रहे।इस अवसर पर नौशहरा के बीडीओ नवील हमदानी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

खेल के दौरान खिलाड़ी अपने बल्ले से शॉट लगाते
खेल के दौरान खिलाड़ी अपने बल्ले से शॉट लगाते

वहीं दिन में खेले जाने वाले दूसरे मच में रियासी व उधमपुर में भी कड़ा मुकाबला देखा गया। इस मौके पर रियासी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर कुल 156 रनों पर सिमट गई। जबकि उधमपुर टीम ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 124 रन ही बना पाई। जबकि  रिसायसी टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 रनों की बढ़त से मैच अपने कब्जे में ले लिया।

मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते आयोजककर्ता
मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते आयोजककर्ता

जिस में मोहम्मद यासीर, रियासी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक,मोहम्मद यासर, रियासी सर्वश्रेष्ठ कैच,राज शर्मा, उधमपुर सर्वाधिक छक्के,जसवीर सिंह, रियासी और हिमांशु चंदन,उधमपुर रहे। पिछले चार दिनों लगातार ब्रिगेडियर उस्मान क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है जो कि भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया गया है। लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।सभी खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। वही इस क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं और इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद ले रहे हैं। युवाओं को एक मंच प्रदान किया गया है।ताकि युवा अपने अंदर छुपे हुए खिलाड़ी को बाहर निकल सके और आगे आने वाले समय में आईपीएल और अन्य माचो में खेल कर अपने देश का अपने माता-पिता का अपने राज्य का अपने जिले का नाम रोशन कर सकें युवाओं में भी काफी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा हैं ।

Related Articles

Back to top button