उ.प्रगाजीपुर

चोरी की बाईक और असलहे के साथ दो को पुलिस ने दबोचा

अनुज श्रीवास्तवअवनीश सिंह
गाजीपुर/ उत्तर प्रदेश। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहों संग नन्दगंज थाना पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज कुमार पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी लहूरापार थाना मरदह जनपद गाजीपुर तथा राहुल कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी मजीठ दुर्जनपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ रहे।
बताते चलें कि रक्षाबंधन के दिन थानाध्यक्ष मय हमराह, क्षेत्र के रेवसां मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तो से एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बरामद मोटरसाईकिल बिना नम्बर की, हीरो स्प्लेण्डर काली रंग के संबंध में पूछा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये। कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त पंकज कुमार नें बताया कि यह मोटरसाईकिल हम दोनों ने मिलकर मऊ से चोरी किया था। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, आरक्षी जमील अंसारी, सोनू कुमार, देवेंद्र कुमार व आशुतोष पासवान थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button