अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। खाटू श्याम के संयोजक कन्हैया अग्रवाल द्वारा कुष्ठ आश्रम में रहने वालों को चादर, दरी, फल, बिस्कुट आदि दिए गए। खाटू श्याम के सदस्य रोहित गुप्ता बच्चों के साथ कुष्ठ आश्रम में जाकर वहां रहने वालों को चादर,दरी इत्यादि अपने हाथों से दिए। इस भीषण ठंड में बच्चे अपने हाथों से सामान बांटकर काफी खुश हुए।
यह आयोजन खाटू श्याम के सदस्य रोहित गुप्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया। गुप्ता ने कहा कि कुष्ठ आश्रम में जन्मदिन के अवसर पर जाने में उनको काफी अधिक खुशी हो रही है। गुप्ता ने कहा कि आगे भी यहां के लोगों की जरूरतों को पूरी करके उन्हें बहुत अधिक खुशी होगी। एम पी जैन ने बताया कि इस वितरण में रोहित गुप्ता सहित केशव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, आदित्य श्रीवास्तव,आर्यन तिवारी, धर्मेंद्र प्रसाद और अन्य श्यामभक्त लगे हुए थे।