कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरी

कठुआ नॉर्थ में कांग्रेस के टिकट के लिए कलभूषण कुमार का नाम चर्चा में ।

सूत्रों की मानें तो टिकट कलभूषण कुमार को मिल सकता है।

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ/नगरी । आगामी चुनावों 2024 के लिए राजनीती पार्टिया अपने उम्मीदवार के लिए नाम तय करने में लगी हुई है।  वहीं कठुआ नार्थ के लिए आगामी चुनावों के लिए नगरी क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस के कार्यकर्त्ता कलभूषण कुमार का नाम इन दिनों चर्चाओं में है।  सूत्रों की मानें तो टिकट कलभूषण कुमार को मिल सकता है।  हालांकि चार ऐसे चेहरे ऐसे भी है जो पार्टी की और से टिकट देने की कतार में है।

आपको जानकारी  के लिए  बता दे दे कि  कलभूषण कुमार ने यहाँ अलग अलग चुनावों में  नगरी मुन्सिपल कमेटी में प्रधान के तौर दो बार कार्यवार संभाला है।  वहीं 1987 में भाजपा पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है।   जबकि कलभूषण कुमार के समर्थकों का कहना है कि अगर इस बार अगर टिकट कलभूषण कुमार को मिलता है तो क्षेत्र के लोगों को काफी ख़ुशी होगी।  जिससे लोग कलभूषण कुमार की जीत को पक्का करेंगे।

Related Articles

Back to top button