कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरी

नगरी-पैरोल क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 डम्पर किए जब्त ।

सबका जम्मू कश्मीर(राज कुमार)।
कठुआ; 25 फरवरी:- खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने नगरी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 वाहन (06 डंपर) को जब्त किया ।
जानकारी के लिए बता दे कि डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह व एसएचओ पीएस कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के आदेश अनुसार आईसी पीपी नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए 06 डंपर जब्त किए। नं. PB08FB-3219, JK08J-1935, JK08Q-4381, JK02CS-9087, JK20B-4575 और JK02DH-7013 बिना किसी कानूनी अनुमति के अवैध खनन (खनिजों का परिवहन यानी कैरीइंग बेड मिक्स/आरबीएम) में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 06 डंपरों को जब्त कर लिया गया और तुरंत भूगर्भीय और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button