
सबका जम्मू कश्मीर(राज कुमार)।
कठुआ; 25 फरवरी:- खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने नगरी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 वाहन (06 डंपर) को जब्त किया ।
जानकारी के लिए बता दे कि डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह व एसएचओ पीएस कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के आदेश अनुसार आईसी पीपी नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए 06 डंपर जब्त किए। नं. PB08FB-3219, JK08J-1935, JK08Q-4381, JK02CS-9087, JK20B-4575 और JK02DH-7013 बिना किसी कानूनी अनुमति के अवैध खनन (खनिजों का परिवहन यानी कैरीइंग बेड मिक्स/आरबीएम) में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 06 डंपरों को जब्त कर लिया गया और तुरंत भूगर्भीय और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।