सबका जम्मू कश्मीर।
प्रेम सागर।
नगरी/कठुआ। कस्बा नगरी के मां बाला सुंदरी के प्रांगण में बीते दिनों हुए “ला भगता जयकारा” गाने की शूटिंग को लेकर रविवार को मां बाला सुंदरी के दरबार में मां के जयकारों के साथ मास्टर सलीम के नाम से चर्चित राजकुमार उर्फ राजू ने अपनी टीम के साथ “ला भगता जयकारा” गाने को रिलीज किया । इस मौके पर गायकार राजकुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महामाई की कृपा से उन्होंने पहले नवरात्रि के मौके पर मां बाला सुंदरी के चरणों में अपने गाने को रिलीज किया है। राजकुमार ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें गाने की शूट के दौरान भी लोगों से काफी सहानुभूति व प्यार मिला है और उन्हें उम्मीद है कि महामाई की कृपा से आगे भी इस गाने को लोगों का प्यार मिलेगा । जबकि लोगों से अपील करते हुए राजकुमार ने कहा कि लोग इस आने वाले गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें। ताकि अगले गाने को जल्दी रिलीज कर सकें। जबकि राजकुमार ने आगे बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है और लोगों से इसी प्यार की वजह से वह अगले गाने को रिलीज करने का भी मन बना चुके हैं। गाने की रिलीज के दौरान मां बाला सुंदरी दरबार के पुजारी व गाने में काम करने वाले कलाकार उपस्थित थे।
