कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोवंशों से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

सनी शर्मा

हीरानगर, 22 जुलाई हीरानगर पुलिस ने एक बार फिर तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 16 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने लोंढ़ी मोड़ पर नाका लगाया था। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक (नंबर HP62C/0338) को रोका गया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तलाशी के दौरान ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए करीब 16 गोवंश पाए गए, जिन्हें मौके पर ही छुड़ाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक रज़ाक मोहम्मद पुत्र शाहिद अली निवासी डँसाल (जम्मू) को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

सबका जम्मू कश्मीर समाचार पत्र

इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह सफल ऑपरेशन एसडीपीओ बॉर्डर, एसपी ऑप्स बॉर्डर की निगरानी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कठुआ, शोभित सक्सेना (आईपीएस) के समग्र दिशा-निर्देशन में अंजाम दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button