जीडीसी मढ़ीन में “रक्त दें, आशा दें” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सबका जम्मू कश्मीर
मढ़ीन, 14 जून : राजकीय डिग्री कॉलेज मढ़ीन के आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “रक्त दें, आशा दें, मिलकर जीवन बचाएं” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लघु वीडियो प्रस्तुति के साथ-साथ एक प्रेरणादायक व्याख्यान भी दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदाता न केवल किसी की जान बचाते हैं बल्कि समाज में आशा और मानवता का संदेश भी देते हैं।
इस अवसर पर डॉ. बलबिंदर सिंह और प्रो. अनुप शर्मा ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों और आमजन में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदाताओं की भूमिका को जीवन रक्षक बताते हुए युवाओं से ऐसे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. संदीप चौधरी, डॉ. मुनीषा और प्रो. मनु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई और सभी ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया।