कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से की मुलाकात, ट्रेनों के ठहराव बहाली की उठाई मांग

सबका जम्मू कश्मीर
नई दिल्ली।कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट कर कठुआ जिले से जुड़े महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कठुआ रेलवे स्टेशन पर टाटा मूरी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस और सूबेदार जंग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने की मांग प्रमुखता से उठाई।
डॉ. भारत भूषण ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि ये तीनों ट्रेनें कोविड-19 से पहले कठुआ स्टेशन पर नियमित रूप से रुकती थीं, लेकिन महामारी के दौरान इनका ठहराव बंद कर दिया गया था और आज तक बहाल नहीं किया गया है, जबकि अब महामारी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव के अभाव में दरबार साहिब, अमृतसर जाने वाले श्रद्धालुओं, दैनिक यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वह रेलवे मंत्रालय के समक्ष इस मुद्दे को जल्द उठाएंगे ताकि कठुआ के लोगों को राहत मिल सके।

इस मुलाकात को कठुआ के नागरिकों के हित में एक अहम कदम माना जा रहा है और स्थानीय लोगों में इस मुद्दे के समाधान को लेकर उम्मीद जगी है।