पटनाबिहार

अग्निशमन सेवा सप्ताह पर होटल मौर्या में किया गया फायर मॉक ड्रिल

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना (15 अप्रैल, 2024) : अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को होटल मौर्या में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा फायर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के अद्भुत तरीके प्रस्तुत किए गए। फायर अलार्म द्वारा आग की सूचना मिलते ही मार्शल टीम हरकत में आ गई। अतिथि को इमरजेंसी लैंडर द्वारा रूम से बारी – बारी से सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद होटल मौर्या के एडमिनिस्ट्रेटर आर के सिंह द्वारा अतिथि को प्राथमिक उपचार (बी पी जाँच) मुहैया कराया गया और एम्बुलेंस के द्वारा नजदीक के रेनबो अस्पताल भेजा गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित मनोज नट (जिला अग्निशमन पदाधिकारी) एवं अजीत कुमार (सब डिविजनल फायर ऑफिसर) ने अग्नि सुरक्षा पर होटल मौर्या के कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजन सिन्हा (निदेशक, जे पी सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट) व प्रो. मधुबाला (विशेषज्ञ, आपदा प्रबंधन) ने भी अग्नि सुरक्षा को लेकर अपने – अपने विचार प्रकट किए। जबकि डॉ. दीपक शरण (एसयुपीडीटी, रेड क्रॉस सोसाइटी) एवं डॉ. करीम ने प्राथमिक उपचार पर अपने विचार को रखा। इस अवसर पर उपस्थित सीताराम प्रसाद (थाना प्रभारी, गांधी मैदान थाना) ने सुरक्षा पर अपने विचार प्रकट किए जबकि होटल मौर्या के प्रबंध निदेशक आदित्य प्रकाश सिन्हा व होटल मौर्या के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी डी सिंह ने कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर लोगों को इससे अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए एडमिनिस्ट्रेटर आर के सिंह ने कहा कि होटल मौर्या के पास सभी प्रकार के फायर एक्सटीन्गुइसर उपलब्ध है जिसके सहारे हम सभी विषम परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं। हमारे पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एडवांस स्प्रिंकलर सिस्टम, फायर अलार्म, हाइड्रेंट सिस्टम, फोम जेट और फायर स्मोक एक्सट्रैक्टर की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सारा साधन यहाँ मौजूद हैं। मॉक ड्रिल में मार्शल टीम के साथ होटल मौर्या के विभिन्न विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button