पटनाबिहार

“एक्सप्रेस योरसेल्फ” कार्यक्रम काम जेडी विमेंस कॉलेज में हुआ आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। शनिवार को मनोविज्ञान विभाग जेडी विमेंस कॉलेज के द्वारा “एक्सप्रेस योरसेल्फ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की छुपी रचनात्मक प्रतिभा,कौशल को उभारना तथा उसका प्रदर्शन स्टेज पर दर्शकों के समक्ष करना था।

इस कार्यक्रम की सहायता से छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना,स्टेज भय को कम करना, कला के प्रति रुचि बढ़ाना तथा सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर बल देना था।ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम का मंच संचालन हर्षिता ने बहुत ही खूबसूरत तौर पे किया। छात्राओं ने नृत्य,गायन,मंच संचालन,रैंप वॉक आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।कार्यक्रम का संचालन व प्रबंधन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ ब्रजबाला शाह,डॉ विधाता दीक्षित एवं नवजोत कौर ने किया। विभाग के सदस्य मंजू कुमारी एवं संजीव ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button