अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
नंदगंज/गाजीपुर/उत्तरप्रदेश । जनपद के नंदगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बलवंत गेस्ट हाउस पर रामपुर बंतरा के ग्रामीणों जिनमे महिला,पुरुष व बुजुर्ग सभी सम्मिलित थे,ने बलवंत गेस्ट हाउस पर गेस्ट हाउस की आड़ में अवैध रूप से अनैतिक कार्यों अथवा देह व्यापार करने का गंभीर आरोप लगाया और इसे जल्द से जल्द बंद करने की मांग की ।
खबर नंदगंज थाना क्षेत्र की है जहां थाने के ठीक पीछे से गुजर रहे नंदगंज बायपास पर स्थित बलवंत गेस्ट हाउस की है जो रामपुर बंतरा ग्राम सभा में स्थित है। बलवंत गेस्ट हाउस का मालिक भी इसी ग्राम सभा का निवासी बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया की बलवंत गेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस की आड़ अवैध रूप से लड़के लड़कियों का धंधा करवाता है और देह धंधे को प्रश्रय देता है।इसके यहां पूरे दिन लड़के लड़कियां आते है और जाते है, जिसका हम महिलाओं और हमारे घर के बच्चे व लड़कियों पर इसका गलत असर पड़ रहा है,हम महिलाओं का इधर से गुजरना दुभर हो गया है।बुजुर्ग ग्रामीणों ने बलवंत गेस्ट हाउस को आने वाले कुछ दिनों में ग्रामसभा के लिए एक बड़ी घातक बीमारी बताया और कहा की इसे हर हाल में प्रशासन को बंद करना होगा अन्यथा हम सभी और उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।प्रदर्शन कारी ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान दो युवक और युवती को बलवंत गेस्ट हाउस में जाते देख दौड़ाया जिनमे एक बाइक पर सवार युवक और युवती तो भाग निकले परंतु दूसरे बाईक पर सवार दो युवक व एक युवती को पकड़ने के लिए दौड़ाया जिनमे कांस्टेबल गुलाब सिंह व एक होमगार्ड भी शामिल थे,दोनो लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ गए परंतु लड़की भागने में कामयाब रही।पकड़े गए दोनो लडको को पुलिस जीप से थाने ले गई।
धरना स्थल पहुंचने से पहले जब मीडिया टीम थानाध्यक्ष नंदगंज से मिली तो बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष नंदगंज ने एक नपी तुली भाषा में कहा की हमारे पास बलवंत गेस्ट हाउस से संबंधित कोई तहरीर नहीं है और हमारे पास अंदर जाने का अधिकार नहीं है।
थानाध्यक्ष ने एक बड़ा अजीबोगरीब सवाल खड़ा कर दिया की जिस थाने के ज्योरिसडिक्शन में आने वाला बलवंत गेस्ट हाउस अवैध और अनैतिक गतिविधियों को प्रतिदिन अंजाम दिया जा रहा है, आखिर उसके लिए जिम्मेदार कौन यदि थाना नही।
ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में हमने इसकी शिकायत की थी,जिसमे जांच में पुलिस अधिकारी भी आए परंतु कोई हल नहीं निकला बल्कि बलवंत गेस्ट हाउस का अनैतिक और अवैध देह व्यापार और तेजी से फैलने लगा।