कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

ईआरओ ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।

बसोहली/कठुआ17 मार्च: सीईओ, निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर के दिशा निर्देश पर ईआरओ (एडीसी) बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने एडीसी कार्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठ की। इस अवसर पर भाजपा की ओर से म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व प्रधान सुमेश सपोलिया, बसपा विधायक प्रत्याशी पंकज कुमार, कांग्रेस के जिला सीनियर उप प्रधान संजय राजधान, नैकां के सेंट्रल जोन जम्मू सांबा कठुआ उप प्रधान अमरीश शर्मा उपस्थित रहे।

ईआरओ ने संबोधित करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सारी चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस बारे में उनके सुझाव, परेशानियों आदि के बारे में पूछा।

बैठक के अंत में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर सहमति जताते हुए कहा कि अगर कोई सुझाव, परेशानी अथवा शिक़ायत होगी तो उन्हें अगली बैठक बताएंगे और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग द्वारा इस प्रकार की बैठकों के आयोजन को सराहनीय कदम कदम बताया

Related Articles

Back to top button