अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा एकदिवसीय सत्संग प्रवचन एवं भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन रुकनपुरा, पटना में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया व खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार सहित सैकड़ो भक्तगण शामिल हुए। संस्था के संस्थापक एवं संचालक सर्वश्री आशुतोष जी महाराज जी की शिष्या साध्वी सुमति भारती जी ने बहुत ही सुंदर तरीके से मानव जीवन का महत्व, मानव जीवन का लक्ष्य और लक्ष्य को प्राप्त करने में एक पूर्ण गुरु की जरूरत पर व्याख्यान किया। उन्होंने बताया कि मानव जीवन बड़ा दुर्लभ है और साथ में क्षणभंगुर भी, ईश्वर की कृपा से इस महान जीवन को प्राप्त कर जीवन के महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी विचार करना चाहिए। हमारे हर शास्त्र ग्रंथो में बताया गया है कि मानव जीवन का एक ही परम लक्ष्य है इस तन के रहते-रहते ईश्वर की प्राप्ति,ईश्वर का साक्षात्कार, ईश्वर का दर्शन कर लेना और इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा से समय के पूर्ण गुरु की जरूरत पड़ती है, जो ईश्वर जिज्ञासुओं को ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा प्रदान कर मानव तन रुपी मंदिर के भीतर ही प्रकाश स्वरूप परमात्मा का दर्शन करा देते हैं । साध्वी जी ने बताया कि हर शास्त्र ग्रंथ में इस बात का प्रमाण है कि मानव तन रूपी मंदिर के भीतर ईश्वर का निवास है और जिसने भी ईश्वर को पाया है एक पूर्ण गुरु के ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा द्वारा ही प्राप्त किया है।