कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

आर्य समाज मंदिर कठुआ में 21 जुलाई से शुरू होगा अमृतकथा  कार्यक्रम

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, सावन मास के पावन अवसर पर आर्य समाज मंदिर कठुआ में 21 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अमृतकथा  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार माता के दौरान विष्णु भारती ने जानकारी देते हुए बताया की
https://youtu.be/V-aahUpmkWU
यह धार्मिक आयोजन पिछले 27 वर्षों से आस्था और उत्साह के साथ होता आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में बहन-बेटियाँ हिस्सा लेकर आत्मिक उन्नति और सुखद जीवन की राह चुनती हैं।  मिशन भारती ने आगे जानकारी देते बताया कि  कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा। इसमें समाज की जानी-मानी महिला वक्ता धार्मिक, नैतिक और सामाजिक विषयों पर प्रेरणादायक प्रवचन देंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सुष्री गायत्री देवी, आचार्य आर्यराज, डॉ. प्रतिमा पब्लिक, श्रीमती सुमुखी (संचालिका – ईशा कन्या वेद विद्यालय, बड़ौ) और डॉ. नरेश ब्रह्मा शामिल रहेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आर्य समाज कठुआ  की ओर से क्षेत्र की सभी बहन-बेटियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अमृतमयी सत्संग में भाग लें और धर्म, ज्ञान और आत्मकल्याण की दिशा में कदम बढ़ाएं।
इस कार्यक्रम का संचालन विशन भारती (प्रधान) और आर्य समाज कठुआ की कार्यकारिणी समिति द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button