बच्चों में अच्छे संस्कार डालें नाटक की हुई प्रस्तुति
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी के द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा निर्देशित नाटक- “बच्चों में अच्छे संस्कार डालें” की प्रस्तुति फुलवारी शरीफ, वाल्मी में की गई।
नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबद्ध गीत- ए बाबू अपना सुनहरा पल मत गवाएं,अभी भी समय है संभल जा, जिंदगी बदलने के लिए….. से शुरुआत की गई।
नाटक में दिखाया गया कि बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने में मां-बाप की भूमिका काफी अहम होती है अगर माता-पिता संस्कारी होंगे तभी बच्चे भी संस्कारी बनते हैं वरना संस्कारी होंगे ही नहीं। आजकल के माहौल में बच्चों को अच्छे संस्कार दे पाना माता-पिता के लिए मुश्किल होता जा रहा है। माता-पिता कितना भी समझा ले बच्चे वही करते हैं जो उनका मन करता है। लेकिन शुरू से ही आप अपने बच्चों को समझाये और उनका मार्गदर्शन करते रहें तो आपका बच्चा जरूर आपकी बातें मानेगे। बच्चों को यदि बचपन से ही अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे आगे चलकर संस्कारवान बनेंगे।
नाटक के कलाकार महेश चौधरी, मिथिलेश कुमार पांडे, अशोक कुमारी श्रीवास्तव, सौरभ राज, अमन, करण, आयुष, रंजन, सौरभ, शशांक, स्वेता थे।