उ.प्रगाजीपुर

तमंचा के साथ एक अभियुक्त को दिलदारनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी जमानिया व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में 1 अप्रैल दिन सोमवार के दिलदारनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि दिलदारनगर थाने के उप निरीक्षक मनोज तिवारी द्वारा भक्सी नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हबीब खान पुत्र तौहीद खान निवासी दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर के रूप में की गई।जिसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा ३१५बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज तिवारी थाना दिलदारनगर तथा कांस्टेबल शिवम कुमार सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button