पटनाबिहार

नागा बाबा ठाकुरवाड़ी में 24 घंटे अखंड संकीर्तन तथा खीर प्रसाद वितरण

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। श्री रामधुन विश्राम के बाद सैकड़ों लोगों ने एलईडी टीवी के बड़े स्क्रीन पर अयोध्या में श्री राम लला के चिर प्रतीक्षित मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा। उपस्थित लोगों द्वारा राम जी का जयकारा और तालियों की गूंज ने पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।
तदोपरान्त श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा 1 क्विंटल दूध से निर्मित खीर प्रसाद का वितरण किया गया।संध्या 4 बजें तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, उसके बाद ढेर सारे रामभक्त महिलाओं ने मिलजुल कर मंदिर परिसर एवं प्रांगण में दीपो को सजाने की जिम्मेवारी संभाली। कमिटी के उपस्थित सारे सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर सारे दियों को प्रज्वलित करने का काम सायं साढ़े 5 बजें तक पूरा कर दिया।

रामदरबार का सजीव स्वरूप 4 बजें से ही मंदिर में विराजमान हो गया था, सारे दीपो का प्रज्वलन उनकी उपस्थिति में ही संपन्न हुआ।
एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में श्री दशहरा कमिटी के, संयोजक मुकेश नंदन, राकेश कुमार, मनीष सिन्हा, आशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार,धर्मराज केसरी, दुर्गा राय, प्रेम कु गुप्ता, संजय बर्नबाल, रमेश मल्होत्रा, आर्य नंदन, हर्ष नंदन, पवन कुमार, ने अति उत्साह का प्रदर्शन किया। उपरोक्त सभी लोगों ने आपसी सहयोग द्वारा आतिशबाजी का प्रबंध किया था। लगभग आधे घंटे तक नागा बाबा ठाकुरवाड़ी के सामने शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते मथुरा प्रसाद रोड पर आवागमन बाधित रहा। उपस्थित लोगो ने आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया,साथ ही भगवान राम का जयकारा भी खूब लगाया।
अन्य सदस्यों में शंभू बाबा, अमिताभ सिन्हा, अमृतांशु शेखर, उमा ( पलटू ) जी, कल्याणी बर्नवाल, कोमल बर्नवाल ने भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button