कठुआकठुआजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाप्रशासनराजनीति

कृषि योजनाओं की समीक्षा को लेकर कठुआ में हुई महत्वपूर्ण बैठक, विधायक राजीव जसरोटिया रहे मौजूद

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 12 जुलाई: शनिवार को चीफ एग्रीकल्चर ऑफिस, कठुआ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया ने की।

इस बैठक में कृषि विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कृषि योजनाओं की समीक्षा करना और जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कृषि विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा करना था।

विधायक राजीव जसरोटिया ने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में तेजी लाएं और क्षेत्र में आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। विधायक ने उम्मीद जताई कि विभागीय समन्वय से क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और खेती को एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपनाएंगे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 

Related Articles

Back to top button