कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

सांझी मोड़ में डॉ. आंबेडकर जीवन संघर्ष पर प्रतियोगिता

सबका जम्मू कश्मीर

मढ़ीन/सांझी मोड़ : तहसील मढ़ीन के साथ लगते सांझी मोड़ (पावर हाउस के पास)  निजी स्कूल में आगामी रविवार 24 अगस्त 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक संपन्न होगी।

इस अवसर पर प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन द्वारा 16वीं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका विषय “डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष” रखा गया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डॉ. आंबेडकर के विचारों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेना है।

Related Articles

Back to top button