कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 72 यूनिट रक्त एकत्र, युवाओं में दिखा उत्साह

सबका जम्मू कश्मीर

हीरानगर, (सनी शर्मा )29 जुलाई: जीएलडीएम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हीरानगर में सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर युवा भारत और जिला प्रशासन कठुआ के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि युवा भारत के समाजसेवी श्री अनुराग कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा चिनार और अन्य पौधों के रोपण से की गई, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन और एसडीएम हीरानगर श्री फूलैल सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।

शिविर में हीरानगर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र, शिक्षक, समाजसेवी और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने रक्तदान के महत्व पर जानकारी दी, जिसके बाद डीसी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“रक्तदान केवल एक जरूरत नहीं, बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी और मानवता की सच्ची सेवा है। एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है।”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कॉलेज, युवा भारत, उप-जिला प्रशासन और एनएसएस टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट केतन कुमार (युवा भारत) ने किया, जबकि प्रो. राकेश शर्मा (एनएसएस सलाहकार) और प्रो. शापिया शमीम (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) ने पूरे आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।

epaper

रक्तदान प्रक्रिया को सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, और बी एन जनरल अस्पताल, तालाब टिल्लो की मेडिकल टीम ने सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाया।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

इस अवसर पर लगभग 300 छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने भाग लिया, और कुल 72 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का समापन तहसीलदार हीरानगर श्री अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

 

Related Articles

Back to top button