वरिष्ठ बीएसपी नेता एसबीएसपी में हुए शामिल, पार्टी अध्यक्ष विवेक बाली ने किया स्वागत

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 15 जून 2025 – जम्मू-कश्मीर की सियासत में एक अहम घटनाक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) में शामिल हो गए। यह राजनीतिक परिवर्तन एसबीएसपी अध्यक्ष श्री विवेक बाली की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस मौके पर एसबीएसपी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे राज कुमार (अध्यक्ष, आरएसपुरा), राजेश कुमार (उपाध्यक्ष, आरएसपुरा) और राकेश कुमार (महासचिव, आरएसपुरा) भी मौजूद रहे।
बीएसपी से एसबीएसपी में शामिल होने वाले नेताओं में तिलक राज, तारा चंद, गिरधारी लाल, करमा राम, करण चंद, कुलदीप कुमार, समीर मोटन, गुलशन मोटन, रशपाल, मनजोत, अर्जुन सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।
नए सदस्यों का स्वागत करते हुए श्री विवेक बाली ने कहा, “हमें इन समर्पित और अनुभवी नेताओं का स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। हमें विश्वास है कि ये सभी हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में मदद करेंगे।”
उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में विकास और समानता को बढ़ावा देना है, विशेषकर समाज के वंचित और हाशिए पर खड़े वर्गों के लिए।
श्री बाली ने आश्वस्त किया कि नए नेताओं को पार्टी के भीतर सम्मान और जिम्मेदारी दोनों मिलेगी, ताकि वे एसबीएसपी के मिशन में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

इन वरिष्ठ नेताओं के एसबीएसपी में शामिल होने से पार्टी की क्षेत्रीय पकड़ और जनाधार को नया बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।